In the 46th match of IPL 2021, Chennai Super Kings faced Rajasthan Royals in Abu Dhabi, in this match Rajasthan team captain Sanju Samson won the toss and decided to bowl first, Chennai Super Kings batting in the first innings Faf and Gaikwad got off to a great start in the powerplay, Gaikwad played a brilliant knock after Faf du Plessis was dismissed, during which Gaikwad hit a 108 m long six in the 16th over of the innings.
आइपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रायल्स के साथ खेला गया, इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की और पॉवरप्ले में फाफ और गायकवाड़ की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई, फाफ डू प्लेसिस के आउट हो जाने के बाद गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली, इस दौरान पारी के 16 वें ओवर में गायकवाड़ ने 108 मीटर का लंबा छक्का लगाया।
#CSKvsRR #FafduPlessis #RuturajGaikwad